वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर में अपराधियों के बढ़ते हौसले से व्यवसायी दहशत में हैं। पिछली घटना का उद्भेदन भी नही हुआ कि सोमवार को भदानी कोल्ड स्टोरेज के पास नीम तर पेड़ के पास किराना दुकान के व्यवसायी प्रभात सिंघानिया से 60 हजार रुपये लूटकर निकल गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित व्यवसायी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले अपराधी रिवाल्वर का भय दिखाकर उनसे 60 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद बाइक से फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित व्यवसायी व अन्य दुकानदार से घटना को लेकर पूछताछ की है। बता दें तीन दिन पहले ही हाते गोदाम से किराना व्यवसायी विकास उर्फ सिंटू से भी अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से प्रहार कर रुपये लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना में अपराधी बाइक से आए और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। हालांकि पूर्व की सिंटू के साथ घटित घटना का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फूटेज पुलिस को मिल चुकी है। लेकिन इस घटना का उद्भेदन भी नही हो सका कि दूसरी लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम देकर व्यवसायियों में दहशत पैदा कर दिया है। इसके पहले भी लगातार कुछ दिनों के अंतराल पर दो तीन लूट व छिनतई की घटनाएं गोदाम क्षेत्र में हो चुकी है। जिससे व्यवसायी चिंतित हैं।