डेस्क न्यूज़, मगध लाइव

गया जिले आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव में कथित शराब के पैसे की लेनदेन को लेकर दो लोगों ने एक युवक को जमकर पिटाई कर दी है। लाठी डंडे से प्रहार कर सिर फोड़ दिया है। जिसका इलाज औरंगाबाद जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में चल रहा है। घायल युवक गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया-2 गांव का रहने वाला है। जिसका नाम विवेक कुमार बताया गया है। घायल ने बताया है कि घटना आमस थाना के मंझौलिया स्कूल के पास हुई है। आरोप लगाया गया है कि गांव का ही निवासी शंकर चौहान शराब का बकाया पैसा मांगा तो उसने कहा कि पैसा अजय चौहान नामक व्यक्ति को दे दिया गया है। जो शंकर का इस अवैध शराब के धंधे में पार्टनर है। जिसके बाद शंकर और एक अखिलेश नामक व्यक्ति उसके मारपीट की। जिससे उसका सर फट गया है। फिलहाल पुलिस तक शिकायत आधिकारिक तौर पर नही पहुंची है। घायल को औरंगाबाद के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।