रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच

कोंच प्रखंड के टनकुप्पा में सोमवार की रात ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा युवकों के हिरासत में लिए जाने के बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया है। जिससे कुछ पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है, पर पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जाति विशेष की ओर इंगित करती हुई एक गीत, संगीत व नृत्य नर्तकियों द्वारा की जा रही थी। इस प्रस्तुति पर कार्यक्रम में शामिल जोश में हाथ मे पिस्टल टाइप का सामान लेकर एक यूवक स्टेज पर चढ़ गया। मंच पर नर्तकियों के साथ पिस्टल को लहराने व नाचने लगा। भीड़ में से किसी ने इसका वीडियो बना कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा विरोध के साथ पथराव में आंशिक रूप से कई जवान घायल होने की सूचना मिली है तथा पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वायरल वीडियो ग्राम पंचायत मंझियावां के ग्राम टनकुप्पा का बताया गया है। जहाँ छठ पूजा के अवसर पर नर्तकियों के साथ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा था। तभी दर्शकों द्वारा एक फरमाइश का गाना गाने के लिए कहा गया था। जिसपर नर्तकियों द्वारा उक्त गान की प्रस्तुति दे ही रही थी कि जैसे ही किया गया। वैसे ही भीड़ से ही कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। और वीडियो बना लिया। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो यूवक को हिरासत में ले लिया।हालांकि पुलिस उक्त मामले में फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर पर लदे सामियाना व अन्य सामग्री भी बरामद कर थाने ले आई है। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि उक्त मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को लाया गया है। जिसका वेरिफिकेशन चल रहा है। विशेष कुछ बताने से बचते हुए कहा कि बाद में बताया जायेगा।