
रिपोर्ट – समर राठौर , फतेहपुर
फतेहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बच्चा चोर की अफवाह इस कदर तहलका मचा रखा है कि गांव वाले किसी को भी मार पीट कर अधमरा कर दे रहे हैं। मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के कुसुमहार गांव का है जहां एक मानसिक रूप से बीमार लड़की को मार पीट कर अधमरा कर दिया। मानसिक रूप से बीमार लड़की फतेहपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव की रहने वाली है, जिसका नाम रुबी कुमारी उम्र 30 वर्ष है। रूबी कुमारी के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरी बेटी मानसिक रूप से बीमार है जो शनिवार की रात घर से निकल गई थी, अचानक सुबह में कुसुमहार गांव के एक व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया कि तुम्हारी बेटी के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। जिसके बाद हम लोग अपनी बेटी को लाने के लिए कुसुमहार गांव पहुंचे जहां मेरी बेटी अधमरा अवस्था में सड़क किनारे गिरी हुई थी।
घायल रूबी कुमारी को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना की जानकारी फतेहपुर थाना प्रभारी को दे दी गई है। फतेहपुर थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि बच्चा चोर की अफवाह से लोग काफी भयभीत हैं। लेकिन फतेहपुर क्षेत्र के तमाम लोगों से आग्रह है की किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ मारपीट ना करें अगर कोई भी व्यक्ति या महिला आपके गांव में संदिग्ध तौर पर दिखता है तो तुरंत फतेहपुर थाने को सुचीत करें।