
रिपोर्ट – समर राठौर फतेहपुर
फतेहपुर नगर पंचायत में सड़कों पर बह रही नालियों की पानी से परेशान लोगो को आखिरकार निजात मिल गया है। रविवार को नालियों की साफ सफाई की जा रही है। फतेहपुर नगर पंचायत की साफ ,सफाई पंचायती राज लेखपाल आकाश पांडेय की देखरेख में हो रही है। आकाश पांडेय ने बताया कि शेरघाटी से कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा दिनांक शनिवार 27अगस्त को फतेहपुर में साफ सफाई का जायजा लिया गया था , जिसमें फतेहपुर नगर पंचायत में काफी गंदगी और नालियों का पानी रोड पर बहने से ग्रामीण लोग परेशान हो रहे थे, जिसके बाद नगर पंचायत के कई लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को नालियों की सफाई के लिए आग्रह किया था जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नालियों की साफ सफाई के लिए आकाश कुमार को निर्देश दिया गया था। जिसके बाद नालियों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है वही नालियों की सफाई होने से ग्रामीण काफी खुश हैं। गौरतलब हो कि फतेहपुर नगर पंचायत में करीब 2 महीनों से नालियों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर जमने लगा था जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।