फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट


फतेहपुर में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन के दूसरी डोज लेने वाले को केयर इंडिया के तरफ से लक्की ड्रा में चयनित 9 लोगों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। फतेहपुर केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर दीक्षा विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड-वैक्सीन सेकंड डोज समय अनुसार लेने वाले लोगों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही यह लकी ड्रा अभी जारी रहेगा, लकी ड्रा में बंपर प्राइज चिंता देवी को दिया गया, बाकी सभी 8 लोगों को कोनसोलेसन प्राइज दिया गया, साथ ही उन्होंने बताया कि लक्की ड्रा में चयनित लोगों का नाम डीएम ऑफिस से चुना जाता है। जो भी व्यक्ति इस लकी ड्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं वह अपने सेकंड डोज समय अनुसार लगवा ले, लक्की ड्रा का शुभारंभ फतेहपुर वीडियो अंचला अधिकारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक,और केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर दीक्षा विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लक्की ड्रा में कुल 10 लोगों का नाम चयनित किया गया था जिसमें शुक्रवार को 9 लोगों को उपहार दिया गया एक व्यक्ति अनुपस्थित रहने के कारण उपहार नहीं ले सके, साथ ही उन्होंने कहा कि उपहार देकर लोगों को प्रोत्साहित करना और शत-प्रतिशत कोरोना का दूसरा डोज समय पर ले इसलिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया है।