
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय नारायणपुर के शिक्षक एवं पूर्व सीआरसीसी विनोद कुमार से ढाई लाख रुपए की रंगदारी की मांग अज्ञात अपराधियों ने की है। राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। शिक्षक एवं परिवार वालों के मोबाइल पर फोन लगातार कई दिनों से इस तरह की धमकी दी जा रही है। विनोद कुमार ने थाना में शनिवार को एक आवेदन दिया है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस घटना के विरोध किया है।
शिक्षक संघ ने थानाध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग
सुनील कुमार विक्रांत, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार,सचिव धन्नजय प्रजापति, कोषाध्यक्ष संपुल कुमार यादव सहित ने अन्य सदस्यों का शिष्टमंडल ने मैगरा थानाध्यक्ष से मुलाकात की और घटना की जानकारी देते हुए अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थाना के अवर सहायक निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है। इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
अरसे बाद रंगदारी मांगने का सामने आया मामला
विनोद कुमार पिता कपिल प्रजापति नारायणपुर के रहने वाले हैं। इधर विनोद कुमार ने बताया कि विभिन्न नंबर से लगातार फोन कर रंगदारी की जा रही है। इसे लेकर पूरा परिवार दहशत में है। जानकारी हो कि लंबे समय बाद किसी से रंगदारी मांगने की माला प्रकाश में आया है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा , डुमरिया संवाददाता