
फतेहपुर थाना क्षेत्र के देवठीका गांव की रहने वाली उर्मिला देवी उम्र 50 वर्ष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायल महिला की बेटी सुषमा देवी ने बताया कि हमारे खेत में पड़ोस के रहने वाले फुलवा देवी का मवेशी घुस गया था, जो खेत में लगे फसल को नष्ट कर रहा था जब इसकी शिकायत फुलवा देवी के घर पर करने गई तो घर में मौजूद रहे प्रमोद यादव,सीटन कुमार लीलावती कुमारी, बेवी कुमारी यह सब मिलकर मारपीट करने लगा, जब उर्मिला देवी ने शोर मचाया तो उसकी बेटी दौड़ कर अपनी मां को बचाने गई इस दौरान उर्मिला देवी के बेटी के साथ भी मारपीट किया गया, उर्मिला देवी को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है और इसकी सूचना फतेहपुर थाने को दी गई है।