वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोसाईबाग मोहल्ले की रहने वाली शिक्षिका माधुरी सिन्हा सोमवार की सुबह अपने घर के कुछ कदम की दूरी पर ही ठगी की शिकार हो गईं। श्रीमती सिन्हा अपने विद्यालय जाने के लिए निकली थी। टिकारी रोड में एक रिक्शा से बढ़ी ही थी कि दो लोग उन्हें स्वयं को पुलिस वाले बताकर पहले रिक्शा चालक को रुकवा दिया। जिसे मास्क न पहनने को लेकर पुलिसिया रौब दिखाते हुए मास्क पहनने की नसीहत दी। इसके बाद शिक्षिका को यह कह कर झांसे में ले लिया कि कल ही यहीं पर एक शिक्षिका का चेन छीना गया है, आप भी अपने कंगन और सोने का चेन उतारकर रख लीजिए। शिक्षिका ने बताया कि इसी बीच एक युवक भी बाइक से आ गया। जिसे भी यही बात कहकर उससे गले का सोने का चेन उतरवाकर एक कागज में लपेटकर उसे लौटा दिया। शिक्षिका ने बताया कि इसके बाद उन्होंने भी कंगन और चेन उतारकर ठग को दे दिया।

इसके बाद एक सादे कागज में लपेटकर उनके असली सोने के कंगन और चेन को बदल कर एक लाह के कंगन वाला कागज का पुड़िया थमा दिया। उन्होंने बताया कि ठगी करने वाले ने कहा कि इसे अभी मत पहनियेगा। जब स्कूल पहुंची तो उन्हें यह बात का पता चला कि वे ठगी की शिकार हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी कोतवाली थाना की पुलिस को दी हैं।