
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल Gaya news: शहर में गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महारानी बस स्टैंड के पास सरावगी पेट्रोल पंप के नजदीक पल्सर बाइक पर रहे झपट्टामार अपराधियों ने शहर के माडनपुर मोहल्ले के रहनेवाले अचार व्यवसायी रेवती पांडेय से 1 लाख 20 हजार रुपए वाला बैग झपट कर फरार हो गया। जो इलाके में चर्चा बना है।
पीड़ित रेवतीकांत पांडे ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि वे चंदौती स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से एक लाख 35 हजार रुपए निकासी कर अपने बैग में ₹ 1.20 हजार रखने के बाद शेष राशि पॉकेट में रख कर लौट रहे थे। महारानी बस स्टैंड के समीप सरावगी पेट्रोल पंप के पास तेजी से पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए। पीड़ित व्यवसायी विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर मोहल्ले का रहने वाला है।
इस संबंध में पीड़ित ने इस घटना की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में जुट गई है।