
कोंच। प्रखंड अंतर्गत कोराप गांव के बाइक सवार एक व्यक्ति का कामेश्वर नगर में डम्फर से कुचलकर रविवार की दोपहर मौत हो गई। वहीं एक महिला व एक अन्य घायल बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोंच प्रखंड के ग्राम कोराप निवासी जगदीश महतो (63) एवं गणेश कुमार पिता राजनाथ मिस्त्री व एक अन्य महिला गुरारू गए थे और बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी गुरारू रफीगंज मुख्य पथ पर स्थित कामेश्वर नगर के पास एक अज्ञात डम्फर ने विपरीत दिशा से टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही जगदीश महतो की मौत हो गई।वहीं, बाइक सवार गणेश कुमार एवं एक अन्य महिला घायल बताए जा रहे हैं और गुरारू में इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं, डम्फर को ग्रामीणों ने गुरारू में पकड़कर गुरारू पुलिस को हवाले कर देने की बात सामने आ रहा है।
महताब अंसारी ,कोंच