
रविभूषण सिन्हा ,वजीरगंज ; इस वर्ष खरीफ मौसम में पर्याप्त वर्षा से वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में धान की अच्छी उपज हुई है। किसान प्रफुल्लित हैं, और यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही सभी घरों की कोठियां चावल से भर जाएंगे । धान कटने के बाद उसमें तुरंत रबी फसल लगाने हैं, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। किसानों के हौसले बुलंद रखकर क्षेत्र में रबी फसल के उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर से स्थानीय कृषि विभाग द्वारा भी पहल तेज कर दी गई है । शनिवार को प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में रबी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पूरे प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। महोत्सव का संचालन कृषि समन्वयक विद्यापति कर रहे थे जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार ने दीप जलाकर किया ।मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप धरती के भगवान हैं, क्योंकि आप ही ब्रह्मांड के मानव सहित समस्त प्राणियों के आहार की व्यवस्था करते हैं ।आप किसान भाइयों के कठिन तपस्या से अनाज, सब्जियां, फल फूल आदि की उपज होती है, जो सभी जीव जंतुओं को जीने का सहारा है ।इससे पहले प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुखदेव मेहता ने किसानों के सहयोग के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना बहुत ही लाभकारी योजना है। इसके तहत किसी एक पंचायत के एक गांव से एक 100 किसानों का चयन कर 90% अनुदान पर बीज दिया जाता है। किसान इससे बीज का उत्पादन कर खुद अगले सीजन में उपयोग कर सकते हैं तथा बाजारों में भी बीज की बिक्री कर अच्छी मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने हरित क्रांति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बीज ग्राम योजना ,जैविक खाद सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। जबकि कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर से आए कृषि वैज्ञानिक अरविंद मंडल ने रबी मौसम में गेहूं, चना ,मसूर एवं तिलहनी फसल लगाने से पहले बीजों के उपचार ,खेतों में खरपतवार नाशक दवाओं के छिड़काव के साथ-साथ जैविक खाद के प्रयोग करने की विधियों पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के प्रगतिशील किसान एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामनरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य कई किसानों को सम्मानित किया गया । मौके पर कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, विद्यापति,रमेश कुमार, शहीत विभाग के सभी कर्मी एवं किसान मौजूद थे ।
