
गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक मोड़ के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं मौके से ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी श्यामसुंदर पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि भवारी कलां के रहने वाले ट्रैक्टर चालक सूरज मांझी को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं।