
गया जिला उत्पाद विभाग की एक टीम ने रविवार को खिरियांवा गाँव में संचालित अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए यहां से 15 लीटर चुलाई शराब जब्त किया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि विभाग को मिली गुप्त सूचना पर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खिरियांवा भूई टोली में अवैध शराब निर्माण के ठिकाने पर विभाग की एक टीम ने छापेमारी कर भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है। यहां से 15 लीटर शराब बरामद की गई है। साथ ही शराब निर्माण के लिए तैयार करीब 600 किग्रा जावा महुआ को विनष्ट किया गया है। इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद अरविंद प्रसाद कर रहे थे। टीम में सअनि उदय कुमार, यशवंत कुमार सिंह, सैप के जवान और उत्पाद विभाग के आरक्षी शामिल थे। उन्होंने बताया अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल