आरपीएफ की टीम ने लैपटॉप, मोबाइल व ई टिकट भी किया जब्त

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रेलवे ई टिकटों के अवैध व्यापार से संबंधित प्रबल डाटा के सत्यापन के बाद गया के स्टेशन रोड स्थित एक दुकान से ई टिकट का अवैध धंधा करने वाले एक शख्स को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है।
गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के उक्त निर्देशन में उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह साथ अन्य स्टाफ सभी रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया एवं सीआईबी गया के स्टाफ द्वारा स्टेशन रोड गया स्थित विशाल टूर एंड ट्रेवल्स नामक रेलवे ई टिकट बनाने की दुकान में छापेमारी की गई। दुकान के मालिक विशाल धवन उम्र 39 वर्ष पिता स्वर्गीय शशि धवन मकान नंबर 4A स्टेशन रोड गया थाना कोतवाली जिला गया से प्रबल डाटा में दिए गए मोबाइल नंबर तथा व्यक्तिगत यूजर आईडी के संबंध में पूछताछ की गई। जिसमें प्रबल डाटा में प्रदान किए गए दोनों मोबाइल नंबर उक्त व्यक्ति के सैमसंग कंपनी के मोबाइल में लगे पाए गए। साथ ही व्यक्तिगत user-id suju 0631, aryaprp, maro0631, mkk0631, VKASHKAMLI, pray0631, son55055, ravan0631, gupta0631, yy0631, n0632, p0631, sweety0631, gtsprp , ume0631 उनके लैपटॉप में पाए गए। किंतु उनकी जांच करने पर सभी इनैक्टिव पाए गए। जिस के संबंध में विशाल धवन के द्वारा बताया गया कि उक्त सभी व्यक्तिगत user-id का उपयोग वह पहले रेलवे ई टिकट बनाने हेतु करता था, किंतु पिछले कुछ दिनों से वह उनका उपयोग नहीं कर रहा है। दुकान में रखे सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन की जांच करने पर उसमें दो भविष्य की यात्रा के आरक्षित रेलवे ई टिकट जिनका कुल मूल्य 1741रुपए था, को बरामद व जप्त किया गया। उन्होंने बताया उक्त दोनों ई टिकटों को बनाने हेतु उपयोग किए गए व्यक्तिगत user-id के संबंध में पूछने पर कोई समुचित जवाब नहीं दिया। जिससे रेलवे ई टिकटों को बनाने में उपयोग किए गए लैपटॉप व मोबाइल को भी जप्त किया गया है। उसके द्वारा अवैध रूप से बनाए गए व्यक्तिगत user-id के माध्यम से रेलवे ई टिकट बनाने तथा उसका अवैध व्यापार करने का आरोप स्वीकार करने पर गिरफ्तार करते हुए रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया में उसके विरुद्ध अपराध संख्या 961/21 दिनांक 25.11.21 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम कायम किया गया। जिसे न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल