
मोहनपुर प्रखंड के सबसे हॉट सीट माने जा रहे अंबातारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हुस्न बानो ने ऐतिहासिक जीत हासिल किया। उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंदी दुलारी देवी को 915 वोटो से हराकर जीत दर्ज किया है। उन्हें कुल 3306 वोट प्राप्त हुआ । ज्ञात हो करीब 45वर्ष बाद मुखिया पद पर बदलाव हुआ है।
मुखिया प्रत्याशी हुस्न बानो ने बताया कि ये जीत हमारे जनता की साहस और संघर्ष की जीत है। आज ये जीत पाकर अंबातरी पंचायत की आजादी की जीत है। उन्होंने इस जीत के लिए समस्त पंचायत के जनता को बधाई दी और पंचायत के विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी।