1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया आरपीएफ द्वारा विशेष अभियान
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रेलमार्ग से मानव तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है। मानव और बाल तस्करी पर नियंत्रण को लेकर पूर्व मध्य रेल के पांच रेल मंडल अंतर्गत आरपीएफ द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान में पिछले महीने जुलाई में जहां कुल 15 मानव तस्कर पकड़े गए। वहीं इस दौरान 63 नाबालिग लड़के और दो नाबालिग ह्यूमन ट्रैफिकिंग से मुक्त कराते हुए चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया। पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के पाँचों मंडलों क्रमशः दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, सोनपुर और समस्तीपुर में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा Pan India Drive में Operation AAHT के तहत 01जुलाई से 31जुलाई तक चलाये गए विशेष अभियान में कुल 15 ह्यूमन ट्रेफिकर की गिरफ्तारी करते हुए 63 नाबालिग लड़कों तथा दो नाबालिग लड़कीयों को ह्यूमन ट्रेफिकर के चंगुल से मुक्त कराया गया। सभी गिरफ्तार 15 ह्यूमन ट्रेफिकर को संबंधित राजकीय रेल थाना में आपराधिक मामला दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई अमल में लाया गया। साथ ही साथ अभियान के दौरान रेल गाड़ियों व रेल परिसर से कुल पांच पुरुष, छह महिला, 105 लड़के एंव 41 लड़कियों को भी रेस्क्यू कराते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।