

न्यूज डेस्क: गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एसएसबी 32वीं वाहिनी के द्वारा सामाजिक चेतना अभिय्रान व नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के गुरपा स्थित एसएसबी कैंप में सशस्त्र सीमा बल के संतीष कुमार सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) के दिशा निर्देश पर मुख्य चिकित्मक – डॉ प्रमोद कुमार निराला (सीएचसी फतेहापुर), के नेतृत्व में जी समवाय गुरपा के प्रभारी निरीक्षक मो. अशरफ आलम के द्वारा निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं दवा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के कठौतिया केवाल ,नौडीहा झुरांग तथा दक्षिणी लोधवे पंचायत के नागरिकों व जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किया गया। प्रभारी निरीक्षक मो. अशरफ आलम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस चिकित्सा शिविर में कुल 90 लाभार्थियों के बीच दवा वितरण किया गया ,जिनमे 22 पुरुष ,53 महिलाएं एवं 15बच्चो की चिकित्सा एवं निशुल्क दवा दी गई। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा प्रभारी के अलावा नेहा कुमारी C.H.O.(HWC गुरपा) उपस्थित रही।