
दीपक कुमार मगध लाइव न्यूज डेस्क: शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए फतेहपुर थाना पुलिस के द्वारा शुक्रवार को की गई कार्रवाई में थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से भारी मात्रा में देशी तथा अंग्रेजी शराब बरामद की गई। थाना अध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि डुमरीचट्टी स्थित ढाढर पुल के समीप से पुलिस ने बाइक पर लदे 100लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया लेकिन पुलिस को देख शराब माफिया मोटरसाइकिल छोड़ भागने में सफल रहा । वही दोनैया डेम के समीप से एक बाइक समेत 31.5 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। शराब माफिया यहां भी पुलिस के गिरफ्त में नही आ सका और भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बाइक के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ जानकारी ली जा रही है।