वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया कॉटन एंड जूट मिल (अब बालाजी नगर) की जमीन इतनी महंगी हो चुकी है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। ये मैं नहीं कह रहा बल्कि इस बात की शिकायत करने वाले कुणाल शेखर और राकेश कुमार सहित इस बालाजी नगर में बसे लोगों का कहना है। पिछले दिनों इस बात से आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक, बिहार को एक आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। वहीं इस बात को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गया के यहां एक परिवाद भी दायर किया गया है। इस परिवाद की सुनवाई पिछले 21 मार्च को हुई थी। परिवाद दायर करने वाले कुणाल शेखर ने बताया कि 21 मार्च को हुई सुनवाई में गया जिला अवर निबंधन पदाधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं हुए थे, जिसके कारण अगली सुनवाई की तिथि 28 मार्च तय करते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबोध कुमार ने उन्हें(निबंधन पदाधिकारी) अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा है। दायर परिवाद में यह उल्लेख किया गया है कि बालाजी नगर कॉटन मिल की कई प्लॉट की बिक्री में अनियमितता बरती गई है। परिवादी कुणाल शेखर और राकेश कुमार के अनुसार जिस जमीन का जिक्र उन्होंने अपने आवेदन पत्र में किया है, उसकी कीमत एक अरब की है, किंतु कई प्रामाणिक तथ्यों को विलोपित कर इस जमीन को एक करोड़ 20 लाख रुपए में निबंधित कर दिया गया है। जो सरकारी राशि की भारी क्षति है।
परिवाद के मूल स्वरूप को हू ब हू देखें
सेवा में ,
अपर पुलिस महानिदेशक
आर्थिक अपराध अनुसंधान विभाग , बिहार , पटना
विषय :- जिला निबंधन पदाधिकारी , गया के द्वारा निबंधन दस्तावेज में सरकारी राशि को क्षति पहुचाने के संबंध में ।
महाशय ,
उपरोक्त विषय के संबंध में अंकित करना है कि जिला निबंधन पदाधिकारी , गया के द्वारा मौजा – कंडी नवादा , थाना नंबर – 189, वार्ड संख्या – 01 (पुराना) , नया – 04 में निबंधन के क्रम में बहुत बड़े पैमाने लगभग 3 करोड़ रुपया सरकारी राशि (टैक्स) की क्षति पहुंचाई गई है ।
डीड नंबर – 1501 दिनांक 19-01-2023 के द्वारा खाता नंबर – 234 (पुराना), खेसरा नंबर – 500 (पुराना) , रकबा 85 डिसमिल जिसमें लगभग 20 भवन वर्षों से बना हुआ है , उसे परती भूमि दिखला कर निबंधन कर दिया गया है।
खाता संख्या – 170 (पुराना) , खेसरा संख्या – 462 (पुराना) , रकबा – 2.40 डिसमिल जिसमें हजारों वर्ष पूर्व से मंदिर , भारत सरकार द्वारा स्थापित छोटकी नवादा पुलिस चौकी बना हुआ है उसे भी परती भूमि दिखला कर निबंधन कर दिया गया है ।
खाता संख्या – 153 (पुराना) , खेसरा संख्या – 514 (पुराना) , रकबा 5.60 डिसमिल जिसमें पूर्व से कई मकान बना हुआ है उसे भी परती भूमि दिखला कर निबंधन कर दिया गया है ।
इन सभी भूमि पर वर्षों पूर्व से भवन बना हुआ है जिसे परती भूमि दिखला कर निबंधन कर जिला निबंधन पदाधिकारी , गया एन.एल.बी.डी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर सुशील कुमार सर्राफ एवं अन्य के द्वारा सरकारी राशि (टैक्स) की क्षति पहुंचाई गई है ।
यह जमीन लगभग एक अरब रुपया मूल्य का है जिसे मात्र ₹1,20,00000 ( एक करोड़ बीस लाख रुपये) में निबंधन करा लिया गया है जिससे सरकारी राशि (टैक्स) करीब ₹3,0000000 ( तीन करोड़ रुपये ) की क्षति इन सभी व्यक्तियों के द्वारा पहुंचाई गई है ।
अतः श्रीमान से सादर अनुरोध है कि इस मामले में संलिप्त सभी व्यक्तियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा की जाए ।
विस्वासभाजन
(1) कुणाल शेखर
निवासी – बालाजी नगर , कॉटन मिल , गया , बिहार (2) शैलेश कुमार
निवासी – बालाजी नगर , कॉटन मिल , गया , बिहार