
रविभूषण सिन्हा,वजीरगंज: प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण घुरियावां गांव में बुधवार की देर रात दो लोगों का मकान गिर गया। घटना उस समय हुई जब घर के सभी लोग अंदर सो रहे थे। दीवार गिरने से उसके मलबे में दो महिलाएं दब गई, जिसे ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बाहर निकाला। शुक्र था कि दोनों का कमर से नीचे का भाग ही दबा था। पीड़ित गृह स्वामी जयराम मिस्त्री एवं विजय शर्मा ने बताया कि मकान मिट्टी एवं खपड़े से निर्मित था। बीते दो वर्षों से लॉकडाउन रहने के कारण कोई कारबार नहीं चल रहा था, जिससे पैसे के अभाव में खपरैल छावनी की मरम्मत ही नहीं करा सके, जिसका परिणाम हुआ कि पूरा मकान ही ध्वस्त हो गया। दोनों पीड़ित गृह स्वामी प्रदेश से बाहर रहकर मजदूरी करते थे। घटना की सूचना पर पंचायत परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी एवं सदस्य गणेश शंकर विद्यार्थी ने स्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया तथा तत्काल राहत के लिए आवश्यक सहयोग किया। अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि मकान गिर जाने से दोनों परिवारों के लिए दर्दनाक स्थिति पैदा हो गई है, खाने के अनाज एवं आवश्यक घरेलू सामान सब मलबे में दब गए हैं, जिससे इनके पास भोजन की भी समस्या हो गई है। मलबे में दबे दोनों महिलाओं को तो ग्रामीण आपसी सहयोग से निकालकर उनकी जान बचा लिए, लेकिन जयराम मिस्त्री की दो बकरियां उनमें दबकर मर गई। तत्काल परामर्शदात्री अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने अनाज एवं आर्थिक सहायता देकर सहयोग किया है, लेकिन दोनों बेघर हो चुके परिवारों को और भी सरकारी सहयोग की आवश्यकता है। अंचल अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जिसकी जांच के लिए पंचायत के राजस्व कर्मचारी को भेजा जा रहा है। जांच प्रतिवेदन मिलते ही घटना और क्षति का आकलन करते हुए पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान किया जाएगा।