रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता

अतरी प्रखंड के डिहुरी खेल मैदान में शनिवार को हिंद युवा क्लब डिहुरी के तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच होरमा बनाम महमदपुर टीम के बीच खेलाया गया। जिसमें महमदपुर टीम के कप्तान तारिक खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर ऑल आउट होकर 128 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए होरमा टीम के खिलाड़ियों ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाया। और मैच दो विकेट से जीत लिया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डिहुरी पंचायत के मुखिया कैलु चौधरी ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप वितरण कर खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाया। उन्होंने लोगों को बताया कि इस तरह का खेल पंचायत स्तर पर होना चाहिए। इससे लोग के आपस में प्रेम बना रहता है। और गांव के लोगों को भी अपने प्रतिभा दिखाने को मौका मिलता है। मैन ऑफ द सीरीज प्रहलाद कुमार को तथा मैन ऑफ द मैच राहुल कुमार को दिया गया। इस मौके पर लोजपा के जिला महासचिव इरफान खान जदयू नेता हरी साव पंचायत समिति प्रतिनिधि लल्लन यादव के साथ कई लोग मौजूद थे।