वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
भारत के 75 साल पूरे होने और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कर जनमानस में देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। इसी संदर्भ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र, गया द्वारा ‘हमारा गौरव: हमारी संस्कृति, हमारी विरासत’ विषय पर आधारित जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में विधायक प्रेम कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डेक्लामेशन में ऋतिक कुमार, पेंटिंग में हर्ष कुमार मोबाइल फोटोग्राफी में युवराज सिंह कविता लेखन में सिमरन कुमारी सांस्कृतिक कार्यक्रम में यांग स्टार डांस अकादमी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार डेक्लामेशन में सौम्य रैना, पेंटिंग में सोनी कुमारी, मोबाइल फोटोग्राफी में मुकुल राज,कविता लेखन में विनीता कुमारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में जी० बी० एम कॉलेज ग्रुप-2 ने प्राप्त किया। तृतीय पुरुस्कार डेक्लामेशन में दिव्या मिश्रा, पेंटिंग में नाज़िया शाहीन, मोबाइल फोटोग्राफी में तान्या रैना, कविता लेखन में नीलम कुमारी सांस्कृतिक कार्यक्रम में जस्ट डांस अकादेमी के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया तथा युवा संवाद में देवेश कुमार दूबे, मुकेश कुमार, प्रभाकर नमन पाठक एवं ग्यानी कुमार का चयन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को विधायक प्रेम कुमार, जिला युवा अधिकारी अंजनी कुमार, कार्यक्रम एवं लेखा सहायक सुरेंद्र कुमार तिवारी, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ० सच्चिदानंद प्रेमी, राम कृष्णा मिश्रा, जैनेन्द्र कुमार मालवीय, अरुण हरलीवाल, अमरनाथ बौधिया, श्याम भंडारी, शिल्पी महेंद्र, सुनील सौरभ, शम्भू सुमन, जीतेन्द्र कुमार, बिहारी लाल झांगर, शिवेश्वर नाथ गुर्जर ने प्रतिक चिन्ह तथा प्रमाण- पत्र दे कर सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रतिभागियों को प्रतिक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिवेंद्र कुमार मालवीय ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक जीतेन्द्र देवगुप्ता, अमित कुमार, शिव पूजन कुमार, नीतू कुमारी, कौशलेन्द्र कुमार, अनिकेत राज, खुशबु कुमारी, शशांक मिश्रा, सौरव कुमार निराला, प्रफुल चंद्र, विक्की कुमार, सोनी कुमारी, विनीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, मानवेन्द्र कुमार, अर्चना कुमारी शिव पूजन कुमार, नीतू कुमारी, कौशलेन्द्र कुमार। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नगर के स्वयंसेवक पवन कुमार मिश्रा ने किया ।