
टिकारी संवाददाता: शहर में संचालित आर०डी० पब्लिक स्कूल विक्रम विहार, में आज दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार एवं नवमी कक्षा के विद्यार्थियों ने किया। विदाई समारोह के मौके पर विद्यालय के कर्मठ, विद्वान एवं छात्रों के भविष्य के प्रति सतत चिंतनशील निदेशक ई० विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। छात्रों द्वारा एक बहुत ही आकर्षक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के बारहवीं वर्ग के छात्रों ने भी अपना विचार रखा।
विद्यालय के निदेशक श्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारा असली जीवन का भाग और संघर्ष विद्यालय जीवन के बाद शुरू होने वाला है। उस संघर्ष में तुम विजयी होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे इसके लिए हमारा विद्यालय पूर्ण रूप से ज्ञान, विवेक, बुद्धि एवं अनुशासन से सुसज्जित कर दिया है जिससे कि तुम्हारे मार्ग में आए हुए बाधा एवं समस्याओं को आसानी से परास्त कर सको। यह विदाई नहीं बल्कि जीवन निर्माण का प्रथम पायदान को पार करते हुए राष्ट्रनिर्माण की ओर अग्रसर होना है।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरे और विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर आप उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रस्थान कर रहे हैं जो शिक्षा विद्यालय स्तर पर दी गई है उसे आत्मसात करते हुए, विवेक का परिचय देते हुए अच्छे मित्र एवं वातावरण में रहेंगे जिससे आपके लक्ष्य प्राप्ति अत्यंत सरल एवं सहज हो जाएगा।
कई विद्यार्थियों को उनके अनुशासन, विद्यालय जीवन में सहयोग एवं शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य में पुरुस्कृत किया गया।
जिसमे अविनाश कुमार को सबसे अच्छा विद्यार्थी (छात्र) तथा रितु कुमारी को सबसे अच्छा विद्यार्थी (छात्रा) के रूप में चयनित किया गया।
इस अवसर पर नवम एवम ग्यारहवीं वर्ग के छात्रों द्वारा अत्यंत ही प्रेरक विदाई गीत, सम्मान गीत, स्वागत गान एवं गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं नवम, दशम एवं ग्यारहवीं, बारहवीं वर्ग के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन एवं कार्यक्रम का संयोजन बहुत ही आकर्षक ढंग से विद्यालय के शिक्षक बिपिन कुमार एवं नवम के छात्र ने किया।