वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया कॉलेज गया के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस सब विभागीय पत्रिका ज्ञान वर्तिका का लोकार्पण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गया कॉलेज गया के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार ने की। सर्वप्रथम इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मगध विश्वविद्यालय बोधगया के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र वत्स तथा दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ कर्मानंद आर्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार तथा हिंदी विभाग के शिक्षक ने दीप प्रज्वलन कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, बुद्ध की प्रतिमा छात्र रविशंकर द्वारा बनाए गए उन लोगों की तस्वीर पर गुलाब का पौधा तथा शॉल से सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतीक्षा में रचनाएं देने वाली सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया। सभा को संबोधित करते हुए गया कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विभाग से निकली पत्रिका के लिए विभाग के सभी शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का विकास कर रही है और निरंतर आगे बढ़ रही है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ जितेंद्र वत्स ने कहा कि सरकारी उदासीनता के कारण आज तक हिंदी वह स्थान प्राप्त नहीं कर सकी है, जिसकी यह अधिकारी है। इसके बावजूद हिंदी अपने दम पर आगे बढ़ रही है। कर्म आनंद आर्य ने कहा कि ज्ञान वर्तिका पत्रिका को देखकर ऐसा लगता है कि यह इसका पहला अंक है या आगे और निकलेगी। इस अवसर पर शिक्षा संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष के डॉक्टर अनिल कुमार सुनील पाली विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र पाठक श्री करुणानिधि आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर सोनू अन्नपूर्णा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले 3 विद्यार्थी ट्विंकल, रक्षिता, श्वेता कुमारी तथा रविशंकर कुमार को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। अंत में हाथ एकांकी गलती किसकी का नाटक मंचन विभाग के छात्रों द्वारा किया गया।