
मद्य निषेध प्रभाग मुख्यालय पटना के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने जिला उत्पाद विभाग और एन्टी लिकर डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स के संयुक्त कारवाई में बेलागंज के बीरबल विगहा में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के अड्डे पर सघन छापामारी के क्रम काफी मात्रा में चुलाई शराब और जावा जब्त किया है। बीरबल विगहा में चुलाई शराब के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि पटना मुख्यालय के मद्य निषेध प्रभाग के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल में निरीक्षक पवन कुमार,एसआई अरुण कुमार,श्रीकेशमणि और अवर निरीक्षक सुश्री सरिता और जवानों के सहयोग से बेलागंज के बीरबल विगहा में संचालित कई शराब निर्माण और बिक्री के अड्डों पर किये गये जबरदस्त कारवाई में लगभग-3सौ लीटर चुलाई शराब और जावा को जमीन के अंदर से बरामद किया गया है। बरामद जावा को स्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया है। छापामारी टीम के आगमन के पहले ही शराब माफिया गिरोह मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
रिपोर्ट – अजित कुमार ,बेलागंज