
अभय प्रताप , वजीरगंज(गया) ; प्रखंड क्षेत्र के अमैठी पंचायत अंतर्गत कई गांव में बुधवार को भारी बर्फबारी हुई जिसमें किसानों को बड़ी क्षति हुई है । आशय की पुष्टि करते हुए पंचायत के मुखिया अशोक पासवान एवं पैक्स अध्यक्ष राणा रंजीत ने बताया कि पंचायत के मदरडीह, आरोपुर , बुधौल , अमेठी , बभनी सहित अन्य गांव में तेज हवा के साथ मूसलाधार वर्षा एवं भारी बर्फबारी हुई , जिससे सब्जी के साथ-साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है ।

क्षेत्र के किसान रामानंद महतो , अनिल महतो , झगड़ यादव , रामावतार प्रसाद , संतोष प्रसाद , विजय महतो ने बताया कि लंबे चौड़े भूभाग में लगी हरी सब्जियां तो पूरे पूरी तरह नष्ट हो गया , वहीं मसूर , चना, अरहर एवं अन्य तिलहनी फसलों को भारी क्षति हुई है । इस संबंध में अंचल अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बर्फबारी से पूरे अंचल क्षेत्र में जहां भी फसल एवं मकानों की क्षति हुई है उसकी जांच कराकर सहयोग की अनुशंसा भेजी जाएगी ।