दिवाकर मिश्रा , डुमरिया संवाददाता

नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छकरबंधा में CRPF159 वी बटालियन की तरफ से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के सामानों का वितरण किया गया और भोजन कराया गया। इतना ही नहीं जवानों की तरफ से मुफ्त मेडिकल कैंप भी लगाया गया और ग्रामीणों को दवाईयां बांटी गईं, आसपास के क्षेत्र महुलनिया छकरबंधा, बरहा, कचनार, महराओं, पिछुलिया भैसादोहर के लोगों ने अपना शरीर का जांच करवाया और मुफ्त दवाई भी लिया इस दौरान CRPF 159वी बटालियन के कमांडेंट अवधेश कुमार ने कहा कि हम आपके विकास के लिए हमेसा सहयोग करते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को जांच कर मुफ्त दवाईयां भी बांटी गईं वही डॉ. प्रमोद कुमार बताते हैं कि यहाँ पिछड़ा इलाके होने के कारण डॉक्टर की बहुत जरूरत है ताकि समय पर सही इलाज हो सके।

ग्रामीणों से सहयोग की अपील
कार्यक्रम के दौरान CRPF 159वी बटालियन के कमांडेंट अवधेश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ इस इलाके की विकास के लिए हमेशा तत्पर है। हम हमेशा आपके विकास के लिए जो भी सहयोग होगा वह करते रहेंगे। अवधेश कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जवानों से बेहतर ताल-मेल बनाए रखें। कार्यक्रम में अवधेश कुमार के अलावा सीआरपीएफ के तमाम अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।
CRPF की तरफ से ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया।
प्रदेश में इससे पहले भी जवानों की तरफ से सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसका मकसद ग्रामीणों से बेहतर ताल-मेल बनाना और उनमें सुरक्षबलों के प्रति विश्वास बढ़ाना है। ताकि आपसी सबंध बेहरत हो।इस
मौके पर थाना प्रभारी संजय कुमार,हीरामनी यादव,मुखिया इम्तेयाज अंसारी इत्यादि उपस्थित हुए