महताब अंसारी ,कोंच

कोंच। प्रखंड के काबर में खुला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुद बीमार हो गया है जिसका खुलासा बुधवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रजापति ने जांचोपरांत किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खाेला गया। जहां अाधुनिक व्यवस्थाअाें के साथ इलाज का दावा किया गया। इन सेंटरों पर कई तरह की जांच से लेकर इलाज तक की सुविधाएं दी जानी थीं ताकि बीमार लाेगाें काे शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़े। लेकिन, फिलहाल स्थिति यह है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुद बीमार हाे गया जिसकी खुलासा बुधवार को जिला पार्षद प्रतिनिधि ने किया है। वे दोपहर 1 बजे जब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गए थे देखा कि अस्पताल में ताला बंद है और लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने सिविल सर्जन गया को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुचारू रूप से नियमित रूप से अस्पताल खोलने की मांग किया है।
बता दें कि जिन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, उसमें एक या दो चिकित्सक, तीन स्टाफ नर्स, एक एएनएम, एक लैब टेक्नीशियन, एक फार्मासिस्ट रहेंगे।