
लाइव मगध विकास कुमार:- सोमवार को फतेहपुर मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रांगण में बीडीओ परमानंद पंडित ने प्रखंड के सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में 15 से 17 वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन दिलाने के लिए विशेष चर्चा की गई।साथ ही विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को वैक्सिनेशन के लिए प्रधानाध्यापकों को विशेष जिम्मेवारी दी गई है। बीडीओ ने सभी शिक्षकों से भी इस कार्य में विशेष सहयोग की अपील की है। मौके पर एमडीएम प्रभारी सरजू प्रसाद, साधनसेवी आशुतोष धीरज, समावेशी अशोक कुमार, साकेत बिहारी, लाडले हसन, विनोद रविदास, राजीव शर्मा आदि उपस्थित थे।