
टिकारी संवाददाता: एकल अभियान टिकारी संच द्वारा शहर के द्वारपाल बाबा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तीन दिवसीय हरि कथा का शुभारंभ किया गया। भारत माता, सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व पूजा अर्चना के साथ कथा की शुरुआत की गई। अयोध्या से आए कथा वाचक निर्मला देवी, माया देवी एवं उनके सहयोगियों ने रामजन्म आधारित मनु सतरूपा का पाठ किया। राम जानकी विवाह कथा के साथ इसका समापन होगा। हरि कथा कार्यक्रम में नाल वादक शिवसागर सिंह, सभापति अजहर इमाम, उपसभापति सागर दीवान, संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, सचिव शिवबल्लभ मिश्र आदि सहित स्थानीय श्रद्धालु और आयोजक मंडल के सदस्य मौजूद थे।