रिपोर्ट – संतोष कुमार सिंह ,फतेहपुर संवाददाता

6वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव को एसएसबी ने फतेहपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी 29वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राजेश पाल के दिशा निर्देश पर डी कंपनी के कमांडर वेंकटेश एन के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया।ज्ञात हो हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव करीब 6 वर्ष से फरार चल रहा था तथा पुलिस बल को चकमा देकर बच जा रहा था। 9नवंबर 2016 को सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही मोड़ के समीप खरौंध रेलवे स्टेशन पर दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने गोलीबारी करते हुए गाड़ियों को आग लगा दिया था, साथ ही मौके पर मौजूद मुंशी और ठेकेदारों को जमकर पिटाई किया था। करीब आधे घंटे तक नक्सली कार्रवाई के बाद लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभी नक्सली जंगल की ओर फरार हो गया था। जिसके बाद इस घटना के संबंध में सिरदला थाना के कांड संख्या 264/16 दर्ज किया गया था। जिसमें हमले में मास्टरमाइंड प्रदुम्न शर्मा सहित 63 नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा इसके बाद नक्सलियों को धरपकड़ हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी।
कमांडेंट वेंकटेश एन ने मीडिया को बताया कि एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव ( ग्राम सबलचक थाना टनकुप्पा ) किसी व्यक्ति से मिलने के लिए फतेहपुर बाजार आने वाला है, जिसके बाद फतेहपुर थाना पुलिस , सिरदला थाना पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा गठित संयुक्त टीम ने हार्डकोर नक्सली को फतेहपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली के से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली है। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद सिरदला थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।