गया में सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के द्वारा बोधगया प्रशासन के सहयोग से सिलौंजा ग्राम लगाए गए हैं हैंडपम्प और सभी ग्रामीण लोगो को मास्क दे कर खाद्य सामग्री दी गयी है जिसमे पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, तेल, दाल, नमक, सोयाबीनऔर एक झोला दिया गया और साथ एक सौ सभी लोग को राशि भी दी गयी है साथ 300 बच्चो को बिस्किट भी दिया गया. गांव के लोग फूल माला से स्वागत किये गए हैं इस कार्यकर्म में ट्रस्ट के सिस्टर ब्लू लोटस, ट्रस्ट चेयरमैन विवेक कुमार कल्याण,भंते पन्या बोधि, भंते सुगतो बोधि,सोनू चन्द्रवंशी, अभिषेक कुमार, राहुल केशव,मिष्ठी सिंह,विनय कुमार, पवन किंकर, संदीप कुमार, बिपिन यादव, एवं अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे.

लाइव मगध संवाददाता धीरज गुप्ता