
बुधवार को जिले में बूंदाबांदी के साथ शाम में ओले भी गिरे। हालांकि शहरी क्षेत्र में मामूली बारिश हुई, लेकिन फतेहपुर में अच्छी बारिश देखने को मिली। बुधवार की शाम कई जगहों पर ओले गिरे। फतेहपुर और टनकुप्पा के कई गांव में ओले गिरे। इससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आईं। दिन भर शीतलहर भी चलती रही । बारिश से जहां एक ओर गेंहू एवं चना की फसल के साथ ही सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के संबंध में पूर्व में भी मौसम विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी, आगामी दिनों में भी बारिश का होने का अनुमार लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट:- विकास कुमार