
टिकारी संवाददाता: ज्ञान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति मऊ का वार्षिक आम सभा बुधवार को जनता उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुई। जिसका उद्घाटन सहकारी समिति की अध्यक्षा सोनम कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने मंचासीन अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा संकुल संघ का वित्तीय ब्यौरा पेश किया गया और बताया गया कि समिति के अंतर्गत 7 पंचायतों में कुल 10820 जीविका दीदियों 906 सैम सहायता समूह एवं 71 ग्राम संगठनों के साथ कार्य चल रहा है। टिकारी के विभिन्न बैंकों से 45.56 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है एवं जीविका परियोजना द्वारा आरंभिक पूंजी के रूप में 4.26 करोड़ रूपया उपलब्ध कराए गए हैं। इन पैसों का उपयोग लगभग 4560 जीविका दीदी कृषि कार्य में लगभग 1500 जीविका दीदी पशुपालन में एवं 450 जीविका दीदी छोटे-मोटे व्यवसाय के लिए किया गया है। अध्यक्ष ने बताया गया कि 134 अत्यंत निर्धन परिवार ताड़ी एवं शराब के धंधे में संलिप्त थे उन्हें सतत जीविकोपार्जन योजना में जोड़कर उन्हें दूसरे रोजगार के प्रति प्रेरित किया गया है।

जबकि ग्राम संगठन को कुल 71 लाख रुपए की राशि खाद्यान्न सुरक्षा के रूप में एवं 70 लाख रुपए की राशि स्वास्थ्य सुरक्षा के रूप में समिति को उपलब्ध कराई गई है। जीविका दीदी द्वारा नशा बंदी के साथ शौचालय का इस्तेमाल, दहेज प्रथा एवं बालविवाह के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। अनुमंडलीय अस्पताल में जीविका दीदी की रसोई एवं मऊ में ग्रामीण बाजार का भी संचालन किया जा रहा है। अपने संबोधन में जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि गया बिहार के आर्थिक विकास में जीविका दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी दीदी अपनी वार्षिक आमदनी को 1 लाख तक बढ़ाने का प्रयास करें जिससे जीविका दीदियों को लखपति दीदी बनाया जा सके। टिकारी बीडीओ ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित की जा रहे हकदारी योजना में अधिक से अधिक योग्यदान जीविका दीदियों को जोड़ा जाए। कार्यक्रम को संवर्धन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक मोहम्मद याकूब, दयानंद पासवान, सामुदायिक समन्वयक कुमकुम कुमारी, पूजा कुमारी, अमिता कुमारी सरोज कुमारी आदि कई अधिकारियों व दीदियों ने संबोधित किया।