
टिकारी संवाददाता: टिकारी ब्लॉक परिसर के पीछे नव स्थापित ट्रिडेंट ग्लोबल स्कूल का रविवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने मंचासीन अतिथियों के साथ फीता काटकर स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन मे शिक्षा सर्वोपरी है। शिक्षा से ज्ञान मिलता है और बिना ज्ञान के जीवन अधूरा है। विधान पार्षद ने कहा कि वर्तमान समय मे यह स्कूल क्षेत्र के बच्चों और अभिभावकों के लिए यह सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान व ज्ञान का मंदिर सावित होगा ऐसी मेरी कामना है।
इससे पूर्व स्कूल प्रशासन द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत बुके व गुलदस्ता भेंट कर किया गया। अतिथियों के सम्मान में सुंदर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार ने स्कूल में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा पद्धति, सुविधा और संस्थान की विशेषताओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार, मुख्य पार्षद अजहर ईमाम, उप प्रमुख गयादत शर्मा, पिंटू कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, श्यामाकांत यादव, भोरी दुर्गादत दास, बुलबुल सिंह, गुड्डू शर्मा, देवदत्त यादव, जितेंद यादव सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य मो शाह ने किया।