29.6 C
Gaya

जीबीएम कॉलेज में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा समारोह का भव्य आयोजन

Published:

गया: गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ की देखरेख में तथा अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नगमा शादाब एवं अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन तथा समन्वयन में महाविद्यालय की बीबीएम पार्ट वन तथा टू की छात्राओं द्वारा बसंत पंचमी तथा सरस्वती पूजा समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया।महाविद्यालय सभागार में श्वेत तथा पीत वस्त्रों में सुसज्जित छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विधिवत यज्ञ-हवन, पूजा-पाठ करके माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित की। पूजा तथा हवन की सारी विधियाँ पंडित पंकज चौबे द्वारा करवायी गयीं। छात्राओं द्वारा भक्ति भाव से ओत-प्रोत सरस्वती वंदना, भजन तथा आरती की सुमधुर प्रस्तुति के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

पूजा स्थल पर प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़, डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. नगमा शादाब, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, प्रीति शेखर, डॉ. प्यारे माँझी, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, रौशन कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार आदि शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों एवं पम्मी, सलोनी, श्वेता, सोनाक्षी, लक्की, जय श्री, महिमा, नंदिनी आदि कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ तथा उपस्थित प्रोफेसर्स ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने कहा तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। पूजा के दूसरे दिन मूर्ति विसर्जन के पूर्व भी हवन, पूजा तथा भजन के उपरांत प्रसाद विसर्जन किया गया।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img