
आलोक रंजन ,टिकारी: टिकारी प्रखण्ड के महमन्ना पंचायत में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया उर्मिला देवी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विकास योजनाओं पर चर्चा के बाद वार्ड सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सूची का अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों की सूची पर ग्राम सभा से स्वीकृति प्रदान की गई। सभा मे वृद्धजन पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन, निशक्तता पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, ई श्रम कार्ड इत्यादि पर भो विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर उप मुखिया, पंचायत सचिव, आवास सहायक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।