महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड अंतर्गत श्रीगाँव पंचायत राज सरकार भवन में आपदा एवं सुखाड़ को लेकर शनिवार को एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया कलावती देवी ने की। ग्राम सभा में संभावित सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं से संबंधित राहत एवं बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।लोगों को कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक ने कहा कि सुखाड़ एवं बाढ़ से संबंधित दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। फसल आच्छादन, उर्वरक की उपलब्धता, कृषि फीडर में विद्युत आपूर्ति, फसल सहायता कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर संजीव कुमार, मुंद्रिका प्रसाद सिंह, शम्भू शरण सिंह, लेखापाल चंद्र भूषण गुप्ता, सभी वार्ड सदस्य, राजद के प्रखंड सचिव संगम यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।