
कोंच से महताब अंसारी की रिपोर्ट
कोंच: प्रखंड के असलेमपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम असलेमपुर टोला उसास कुटिया पर बीते दिनों हुई अगलगी के शिकार अग्नि पीड़ितों को सरकारी राशि का सहयोग सोमवार को प्रदान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों शनिवार की रात उक्त गाँव में लोगों का मकान जलकर राख हो गया था। जिसे अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी योगेन्द्र कुमार के द्वारा आपदा के तहत अनुग्रह राशि 13-13 हज़ार रुपये का चेक व त्रिपाल प्रदान किया गया है। चेक लेने वालों में सुबोध पासवान, बुधनी देवी, पार्वती देवी एवं शम्भू पासवान का नाम शामिल है। इस मौके पर प्रभारी सीआई रामप्रवेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।