
डुमरिया के मंझौली बाजार में मंगलवार की रात्रि चोरो ने दुकान के उपर लगे हुए करकट को काटकर लाखों रुपए का मोबाइल सहित पंखा की चोरी हो गई है। दुकानदार सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दुकान बन्द कर घर चला गया था।सुबह दुकान खोल ने आया तो देखा कि दुकान के उपर लगे करकट कटा हुआ है।दुकान मे रखे नगद बीस हजार रुपए, तीन दर्जन से अधिक मोबाइल, टेबल पंखा सहित कई इलेक्ट्रिक सामान की चोरी हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने डुमरिया थाना मे इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है।
Report : Diwakar Mishra