वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

इंटरमीडिएट की इस वर्ष संपन्न हुई परीक्षा के परिणाम 16 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे। साथ ही बिहार टॉपरों की भी सूची जारी कर दी जाएगी। सरकार ने होली पर्व के ठीक एक दिन पहले(होलिका दहन) परिणाम की घोषणा करने की बात कही है। दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री और समिति के अध्यक्ष विभाग के अपर मुख्य सचिव की उपस्थिति में संयुक्त रूप से परिणामों को जारी करेंगे। परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस वेबसाइट के जरिये परीक्षार्थी अपना परिणाम घर बैठे ही मोबाइल पर देख सकते हैं। बता दें कि इस वर्ष करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए थे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समाप्त करा लिए जाने के बाद टॉपरों का साक्षात्कार भी बोर्ड के द्वारा ले लिया गया है।