वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


डीडीयू-गया रेलखंड पर कुम्हाऊ में मालगाड़ी के अवपथन के कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें एक गया जंक्शन के लिए है जबकि दूसरा डीडीयू जंक्शन के लिए है। पंडित दिन दयाल उपाध्याय – 7388898100, 05412-272260 एवं गया- 7070096337 एवं 7070096327 बता दें कि बुधवार की सुबह कुम्हाउ स्टेशन के पास मालगाड़ी की 20 बोगियां पटरी से उतर गई है। जिसके कारण कुछ ट्रेनों के नियमित परिचालन में बदलाव किया गया है। दुर्घटनास्थल पर रेस्टोरेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की भी जांच शुरू हो गई है।