
गया शहर के अतिव्यस्त जीबी रोड पर मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक सराफा व्यवसायी से आठ लाख रुपए मूल्य का सोना-चांदी से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने कोतवाली पुलिस की गश्ती दल के वाहन पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित सराफा व्यवसाई गोपाल प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वो एक थैला में आठ लाख रुपए का सोना और चांदी लेकर जीबी रोड से जा रहा था। थैला में पांच लाख रुपया का चांदी और तीन लाख रुपया का सोना था। इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने सोना-चांदी से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। उसने कहा कि अपराधियों का पीछा करने के क्रम में वह सड़क पर गिर गया। वहीं,जब अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे तो पीड़ित व्यवसाई गोपाल प्रसाद के सटे पीछे कोतवाली थाना की गश्ती वाहन था। लेकिन पुलिस से बेखौफ लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो गए।
कोतवाली थाना के एसएचओ मितेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि छिनतई की घटना हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल