कार्यक्रम में फेरबदल से शेष कार्यों को पूरा कर लेने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को कुछ समय और मिल गया
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया-धनबाद रेलखंड का जीएम अब 7 मार्च को करेंगे निरीक्षण। इस सेक्शन में पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा अब 7 मार्च को निरीक्षण करेंगे। इनके वार्षिक निरीक्षण के कार्यक्रम में फेर बदल किया गया है। गया के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जीएम को 18 फरवरी को गया-धनबाद रेलखंड पर निरीक्षण करना था। लेकिन अब 7 मार्च को यह कार्यक्रम तय किया गया है। बता दें कि गया के बाद मानपुर जंक्शन तक डीडीयू रेल मंडल का क्षेत्र है इसके बंधुआ से धनबाद रेल मंडल शुरू हो जाता है।

इसके बाद टनकुप्पा, पहाड़पुर, गुरपा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए धनबाद तक जीएम को जाना था। वे इन स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए चलाए जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करते। किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते। इसके साथ ही वे गुरपा-गझण्डी घाटी रेल सेक्शन में पड़ने वाले तीन पहाड़ी रेल गुफा का भी सुरक्षात्मक जायजा लेते। इसके साथ ही गया-कोडरमा रेल सेक्शन में स्थित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों और हॉलटों का भी रेल जीएम विंडो निरीक्षण करते। रेल जीएम के आगमन को लेकर स्टेशनों पर जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। रेल अधिकारी व कर्मी काफी सजगता से तैयारी में जुटे थे। अब कार्यक्रम में फेरबदल होने से शेष कार्यों को पूरा कर लेने के अधिकारियों व कर्मचारियों को कुछ समय और मिल जाने से राहत महसूस कर रहे हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings