फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत के रामगढ़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट,एक युवती हुई गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ गांव के रहने वाली 18 वर्षीय ममता कुमारी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गई। ममता कुमारी ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर कई दिनों से अपने घर के परिवारों में नोक झोंक हो रही थी लेकिन शुक्रवार को अचानक गांव के ही पप्पू यादव, सूरज यादव, चंदन कुमार ने घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो उन लोगों ने घर पर रोड़ा और पत्थर चलाने लगा। इस दौरान घर में काम करते समय एक पत्थर मेरे सर में लग गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों के द्वारा ममता कुमारी को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं इसकी लिखित आवेदन फतेहपुर थाने में दर्ज कराई गई है।