कैसे होगी शराबबंदी सफल? जब भूत भगाने के लिए गांव के डीहवार को भी चाहिए अंग्रेजी शराब

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना के बिंदा पंचायत के सुरौंधा के रहने वाली मीना देवी ने थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि हमे डायन बताकर गांव के लोग जानवर मारने सहित कई आरोप लगाते हए घर मे घुसकर मारने पीटने एवं मुंडन कराकर पूरे गांव निर्वस्त्र घुमाने की बात कही है। साथ ही जेवरात एवं नकद चुरा लेने का आरोप भी लगाई है। आरोपित ब्यक्तियों के द्वारा डायन को दूर करने के लिए डोभी प्रखंड के भेलवा के रहने वाले सिरदली भगत के पास ले गए , जहां उन्होंने हम से 4 बोतल अंग्रेजी शराब , जामुन के चकले , अंडे मुर्गे , खैर के ढक्कन सहित कई अजीबोगरीब वस्तु के साथ चालीस हजार नकद रूपये की डिमांड की गई है।


ओझा के द्वारा अपना हस्ताक्षर कर मोबाइल नम्बर देते हुए सामग्री का पूरा एक लिस्ट दिया गया है ।जिसको लेकर हाजिर होने को कहा गया था। पीड़ित महिला मीना देवी पति राजू कुमार यादव ने बाराचट्टी थाने में दर्ज शिकायत में गांवके योगेश यादव , शंभु यादव , महेंद्र यादव सहित कुल 12 लोगो को अभियुक्त बनाई है।
इस मामले में थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व कार्यवाही की जाएगी। सवाल है इस आधुनिक युग में भी लोग डायन भूत के चक्कर में पड़कर हजारों रुपए गवा रहे हैं तथा आपकी दुश्मनी भी पैदा ले रहे हैं।
रिपोर्ट – राहुल नयन , बाराचट्टी