✍️ दीपक कुमार ,मगध लाइव न्यूज


चेन्नई में आयोजित 23वां ऑल इंडिया पुलिस सूटिंग प्रतियोगिता में गया जिले के आईटीबीपी जवान विशाल कुमार ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर इतिहास रचा है। विशाल कुमार ने इस सूटिंग प्रतियोगिता में कार्बाइन प्रैक्टिस यार्ड्स नीलिंग सूटिंग और यार्ड्स प्रॉन स्नैप सूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के जम्हेता गांव के रहने वाले विशाल कुमार पिता सुभाष यादव के परिजनों ने जब ये खबर सुना तो खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं विशाल के चाचा रविशंकर कुमार (शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष) ने इस जीत पर अपने भतीजे को हौसला अफजाई किया है। उन्होंने बताया की ये हमारे परिवार ही नहीं बल्कि फतेहपुर प्रखंड सहित जिले को गौरवान्वित किया है।


मगध लाइव से बातचीत में विशाल ने बताया की यार्ड्स प्रॉन स्नैप सूटिंग जिसमे सिर्फ दो सेकंड के लिए दिखने वाले टारगेट को भेदना (फायरिंग) होता है जिसमे पहली बार में ही लक्ष्य को भेद पाने में सफलता प्राप्त हो गई । प्रॉन स्नैप सूटिंग में विशाल कुमार ने 59 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया पुलिस सूटिंग रैंक में प्रथम स्थान हासिल किया। ज्ञात हो विशाल कुमार 2017 से आईटीबीपी में है और ऑल इंडिया पुलिस सूटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के पंचकुला में आईटीबीपी प्रशिक्षण केंद्र की ओर से शामिल है।
