कहा-आमंत्रित किया जाता तो वे अवश्य जातीं और अपनी बात कहती
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गया संग्रहालय में एक कार्यक्रम जिला प्रशासन के सौजन्य से शनिवार को आयोजित किया गया। देर शाम कार्यक्रम संपन्न हुई, परंतु इस कार्यक्रम में गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी को आमंत्रित नहीं किया जा सका था, जैसा कि खुद डिप्टी मेयर चिंता देवी ने magadh live news को इस बात की जानकारी दीं। उन्होंने कहा-यदि मुझे आमंत्रित किया जाता तो मैं जरूर जातीं, लेकिन इस कार्यक्रम के बारे में न तो जानकारी दी गई और न तो आमंत्रित ही किया गया था। हालांकि उन्होंने यह भी बताईं की वे जब नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को फोन भी करती हैं तो कॉल का जवाब नहीं मिलता। उन्होंने magadhlive news से ही पूछ बैठीं कि कार्यक्रम किनके द्वारा आयोजित किया गया था? जब जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला कार्यक्रम कार्यालय की ओर से आमंत्रण दिया गया था तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी न तो जानकारी दी गई थी और न हीं आमंत्रित किया गया था। जबकि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (कार्यालय) की ओर से जारी आमंत्रण पत्र में गया संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सूचना दी गई थी। इस कार्यक्रम में जिले के कई वरीय महिला अधिकारी और अधिकारियों की पत्नी और नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भी मौजूद रहीं। बता दें कि गया नगर निगम 2022 के चुनाव में डिप्टी मेयर का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित श्रेणी में था। जिसके तहत हुए चुनाव में चिंता देवी आम जनता के द्वारा चुनकर आईं थीं हैं। गया नगर निगम की सफाई कर्मचारी के पद पर सेवा दे चुकीं चिंता देवी को गया शहर के मतदाताओं ने डिप्टी मेयर चुना। इनकी जीत पर राष्ट्रीय स्तर के मीडिया हाउस में बनी खबर सुर्खियों में रहा। लेकिन, जब जिला प्रशासन के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इन्हें आमंत्रण नहीं मिला है तो(जैसा कि खुद डिप्टी मेयर कहती हैं) यह विचारणीय प्रश्न है।