पूर्व पार्षद ने की जगह जगह पर अलाव जलवाने की मांग
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सोमवार को सूबे का सबसे सर्द जिला गया रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 4.1 डिसे रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में जिलापदधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह ने एक न्यायिक आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के संचालन को लेकर समय सीमा तय की है। जारी आदेश के तहत सभी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और दोपहर बाद 3:30 बजे के बाद मंगलवार से नहीं संचालन किया जाएगा। डीएम ने अपने जारी आदेश में इसे सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

इधर, डीएम के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा संबंधित पदाधिकारी को डीएम के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
इधर बढ़ती हुई ठण्ड को देखते हुए बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद ने डीएम से चौक चौराहे पर तथा गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम सह अस्पताल में मरीजों के लिए अलाव जलवाने की व्यवस्था देने की मांग की है।